गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. pope francis goes to Russian embassy over Ukraine war
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (11:18 IST)

रूस के यूक्रेन हमले से पोप नाराज, रोम स्थित रूसी दूतावास पर जाकर जताई चिंता

रूस के यूक्रेन हमले से पोप नाराज, रोम स्थित रूसी दूतावास पर जाकर जताई चिंता - pope francis goes to Russian embassy over Ukraine war
रोम। ईसाइयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने असाधारण पहल करते हुए रोम स्थित रूसी दूतावास जाकर यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने की अपील की इसे युद्ध को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।
 
इसके बाद पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन के एक शीर्ष ग्रीक कैथोलिक नेता को आश्वासन दिया कि वह इस युद्ध को रोकने के लिए जो कुछ कर सकते हैं, वह करेंगे।
 
पोप की इस पहल को इसलिए असाधारण माना जा रहा है, क्योंकि आम तौर पर सभी राष्ट्राध्यक्ष और राजनयिक पोप से मुलाकात करने के लिए वेटिकन आते हैं। कूटनीतिक प्रोटोकॉल के तहत वेटिकन के विदेश मंत्री को रूस के राजदूत को तलब करना चाहिए था।
 
पोप का रूसी दूतावास जाना इस बात को दर्शाता है कि वह यूक्रेन में रूस के आक्रमण को लेकर बेहद नाराज हैं और वह इसे जल्द से जल्द समाप्त होते देखना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रूसी दूतावास जाकर युद्ध रोकने की अपील की है।