उफ, ये किस कैसे-कैसे
- मानसी
अपने साथी से प्यार जताना है, शब्द साथ नहीं दे रहे तो आगे बढ़िए और चूम लीजिए उन्हें। जी हाँ,प्यार जाहिर करने का बेहतरीन माध्यम है किस। इससे आप अपने पार्टनर पर अपना सारा प्यार कुर्बान कर देते हैं। यही वो जरिया है, जो आपको अपने साथी के मीठे से टचिंग बिहेवियर का अहसास कराता है। किस के कई ऐसे तरीके हैं, जो आपके इज़हारे-मोहब्बत को बढ़ाएँगे। और फिर वैसे भी यदि कोई काम सही तरीके से किया जाए तो उसकी बात ही अलग होती है, तो आइए इन्हीं तरीकों के बारे में बात करते हैं -गालों पर किस - गालों पर चुंबन को यूँ तो दोस्ती का प्रतीक माना जाता है लेकिन इसके लिए भी खासी तैयारी की जरूरत होती है। सबसे पहले अपने हाथ उनके कंधों पर रखकर उन्हें अपनी तरफ खींचें फिर उनके गालों को चूमें। इस बात का ध्यान रखें कि इस किस से आप दर्शाते हैं कि आप उन्हें कितना पसंद करते हैं, इसलिए इसे आप जितनी सॉफ्टनेस से कर सकें, करें।बटरफ्लाय किस - जब आप भरी महफिल में अपने साथी को चूमना चाहते हैं तो चूमने का यह तरीका आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप अपने साथी की ओर लगातार देखें, जब तक उसका ध्यान आपकी ओर न पहुँच जाए। इसके बाद अपनी पलकें बार-बार झपकाएँ। यदि आप इसे ठीक से करते हैं तो आपकी महबूबा आपके इशारे को आसानी से समझ जाएँगी।फ्रेंच किस - अपनी रोमांटिक फीलिंग्स को प्रिय तक पहुँचाने का सबसे खास तरीका। इस प्रकार का किस बड़ा पर्सनल किस कहलाता है। इस प्रकार का चुंबन लेने के लिए अपनी उनको नजदीक लाकर अपनी और उनकी जीभ को टकराया जाता है। दरअसल इसमें जीभ ही महत्वपूर्ण रहती है। एक्साइटमेंट को बढ़ाने वाले इस किस को आज के यूथ बड़े शौक से अपनाते हैं और सही तरीके से अंजाम देते हैं।एस्किमो किस - चूमने का यह तरीका कुछ हटकर है, जो आपको प्रेम के साथ-साथ थोड़ा मजा भी दिलाएगा। इसके लिए अपने साथी के चेहरे को हाथों में लेकर नाक को आपस में धीमे-धीमे टच करें। याद रखें ये प्रोसेस इतनी धीमे से होनी चाहिए कि इसके माध्यम से होने वाली अनुभूति आप फील कर सकें।फ्रीज/मेल्ट किस - यकीनन किस करने का ये तरीका आपके रोमांटिक मूड में न केवल वृद्धि करेगा बल्कि रोमांस में थोड़ी सी मस्ती भी भर देगा। इसके लिए आप अपने मुँह में बर्फ का एक छोटा सा टुकड़ा रखें। अब अपनी मेहबूबा को चूमें और बर्फ का ये टुकड़ा उनके मुँह में डाल दें। इस क्रिया को दोनों दोहराएँ। यह नए तरीके का किस आपको चूमने का दोहरा मजा देगा।ईयरलोब किस - ईयरलोब यानी की कानों का सिरा। जब आप अपनी मेहबूबा के नाजुक से कानों के नाजुक से किनारों को चूमते हैं तो उनका रोमांटिक मूड अचानक बढ़ जाता है क्योंकि ये ऐसी जगह है, जहाँ चूमकर आप उनकी उत्तेजना को और बढ़ा देते हैं। लेकिन आपको सिर्फ इतना ध्यान रखना है कि इसे एकदम धीमे से और नजाकत से करें। अपनी साँसों पर पूरा नियंत्रण रखें, क्योंकि तेजी से चलती साँसें आपकी और उनकी कॉन्सन्ट्रैशन में रूकावट ला सकती हैं।हाथों पर किस - उनके हाथों को चूमना दर्शाता है कि आप उन्हें किस हद तक मोहब्बत करते हैं। इसके लिए आप उनके कोमल हाथों को हाथ में लें और फिर धीमे-से चूम लें। चूमने का यह ऐतिहासिक तरीका आपकी अभिव्यक्ति में चार चाँद लगा देगा।फोरहेड पर किस -स्नेह से परिपूर्ण इस चुंबन के लिए अपने होंठों पर हल्के से जीभ फिराकर उनके माथे को चूमें।पैरों पर किस - चूमने के विभिन्न तरीकों में शामिल है पैरों पर चुंबन। अपनी प्रियतमा के पैरों को अपनी ओर खींचकर उन्हें चूमें। चूमने का ये तरीका उत्तेजक होने के साथ ही रोमांटिक भी है।
गर्दन पर किस - उनके चेहरे को हाथों में लेकर अपने करीब लाएँ, इसके बाद उनकी गर्दन पर हौले-हौले चुंबन लें।कंधों पर चुंबन - बहुत ही साधारण लेकिन रोमांटिक तरीका है यह। उनके पीछे से आकर उन्हें कंधों पर धीरे से चूम लेना यकीनन उन्हें खुश कर देगा।खत के माध्यम से - जब आप उनके करीब हों या उनके सामने हों तो किसी न किसी बहाने उन्हें इसकी अभिव्यक्ति कर ही देते हैं लेकिन जब उनसे दूर हों तो...। कोई बात नहीं इसके लिए भी एक संकेत है और वो है 'एक्स' का निशान। अपने प्रिय को खत लिखकर ये निशान बना देने से वो समझ जाएँगे कि आपका इशारा किस तरफ है। वैसे आप अपने होंठों की आकृति भी बनाकर भेज सकते हैं।सिप किस - चुंबन के अलग-अलग तरीकों में एकदम नया तरीका। अपने मनपसंद पेय को पीएँ और इसमें से थोड़ा-सा बचाकर अपने मुँह में रखें। अब उनके होंठों को चूमें फिर फ्रेंच किस की स्थिति बनाकर पेय को उनके मुँह में डालें। इस तरीके को करने से पहले आपको सिर्फ ये ध्यान रखना है कि उन्हें यह करने में कोई परेशानी न हो, अन्यथा गड़बड़ हो जाएगी।फ्रूटी किस - वाउ! इट्स सो रोमांटिक...। जी हाँ, ये वाकई बड़ा रोमांटिक तरीका हो सकता है चूमने का। किसी भी रसीले फल या मिठाई का टुकड़ा अपने होंठों के बीच रखकर फल या मिठाई का आधा-आधा हिस्सा धीरे-धीरे काटें, फिर एक-दूसरे को किस करें।वेक्यूम किस - अपनी प्रियतमा को करीब लेकर उनके चेहरे को हाथों में थामें और अपने मुँह में हवा भरकर उनके मुँह में पास करें। दोनों ही इस प्रक्रिया को दोहराएँ। सिर्फ इतना ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा हवा भरने के बजाए कम हवा भरें, ताकि कोई परेशानी न हो।पिकनिक किस - रोमांटिक माहौल में, रोमांटिक मूड में किस करने का मजा ही और है। अपनी प्रिया को किसी घने से पेड़ के नीचे ले जाकर अचानक ही हौले से होंठों पर चुंबन लें।टाइगर किस - चूमने का यह तरीका हो सकता है उन्हें थोड़ी देर के लिए डरा दे लेकिन ये है बड़ा ही रोमांटिक। जब वो आपकी तरफ पीठ किए बैठे हों और आपके आगमन से अनजान हों तो अचानक पीछे से जाकर उनकी गर्दन पर (शिकार पर झपट्टा मारते हुए शेर की तरह) धीरे से काटें और फिर हौले-हौले चूमें। चुंबन लेने का यह तरीका उन्हें सरप्राइज कर देगा।बातों-बातों में - चुंबन एक अत्यंत ही मधुर अहसास है। यह अहसास स्पर्श से तो महसूस किया ही जाता है लेकिन इसके बारे में यदि बात भी की जाए तो अलग अनुभूति पैदा करता है। जब आप दोनों एकदम अकेले हों तो बिल्कुल धीमे से बुदबुदाएँ। आपका यह बुदबुदाना इस रोमांटिक माहौल में इजाफा करेगा।निप किस - उत्तेजना से भरपूर यह किस आपके रोमांस में बढ़ोतरी करेगा। इस प्रकार का चुंबन लेने के लिए अपनी उनको बाँहों में भरकर उनके होंठों को चूमें और फिर धीरे-धीरे चबाएँ। इस बात का ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया आपको अत्यंत ही सावधानी से करना है, नहीं तो वो नाराज हो जाएँगी।
टंग सकिंग - फ्रेंच किस का विस्तृत रूप कहा जा सकता है इसे। अपने साथी को चूमते हुए उनके मुँह में अपनी जीभ डालकर चुंबन लें। सावधानी यहाँ भी जरूरी है।हिकी किस - हिकी किस में उनके शरीर पर काटने का निशान छोड़ा जाता है। लेकिन इसमें ध्यान रखना चाहिए कि आपको बड़े हौले से काटना है। कहीं तेजी से काट लिया तो खून निकल आएगा और लेने के देने पड़ जाएँगे। इस तरह के चुंबन का उद्देश्य उनके शरीर पर इन रोमांचक क्षणों की याद दिलाने वाला निशान भर छोड़ना होता है। यह निशान जब तक नजर आता है तब तक बहुत रोमांचित करता रहता है।क्विकी किस - जब आप जल्दी में हों तो इस प्रकार के किस का सहारा ले सकते हैं। इसमें अपने उनको पास लाकर धीरे से उनकी नाक से अपनी नाक को स्पर्श कराया जाता है।