• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
  6. और तुम वहाँ रुकी मिलो
Written By WD

और तुम वहाँ रुकी मिलो

तुम वहाँ रुकी मिलो कविता रोमांस
पल्लव

एक बार फिर

काश, एक बार फिर

मैं निकलूँ उस मोड़ पर

और तुम वहाँ रुकी मिलो

करती हुई इंतजार।

मैं नहीं जानता

कि वह कौन है

जिसकी तुम्हें प्रतीक्षा है।

मैं देखूँ तुम्हें क्षणभर

अपलक, अकिंचन

और वहाँ से चला जाऊँ

काश, एक बार फिर।