गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
Written By WD

सावन की बेखौफ बरसती बूँदें

रोमांस
फाल्गुनी
सावन की बेखौफ बरसती बूँदें
मुझे भिगो रही हैं
और मैं
तुम्हारी यादों को
खोलकर फैलाने के लिए
किसी सूखे कोने
की तलाश में हूँ
चाहती हूँ
तुम्हारी यादें न भीगने पाएँ
कहीं से लाकर दो मुझे
एक मुट्‍ठी हवा
एक चुटकी धूप
अंजूरी भर जमीन
और थोड़ा सा आसमान
-------------
2. बहुत प्यार है मुझे
सावन से
इसीलिए मैं इसमें भीगकर
इसे बहुत चाहती हूँ
और ये नादान
मुझमें समाकर
तुम्हें चाहने लगता है
क्या है तुममें ऐसा
जो सावन को भी
बेबस बना देता है।