बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम-गीत
Written By जनकसिंह झाला

मैं चाहता हूँ...

मैं चाहता हूँ... -
मैं चाहता हूँ कि,
तुम्हें ढेर सारा प्यार मिले।
मनचाही खुशियों भरा एक नया संसार मिले।
बेवफाई की इस अंधेरी दुनिया से कोसों दूर,
वफा के उजालों से भरा एक नया द्वार मिले..

मैं चाहता हूँ कि,
तुम्हारे कोमल हाथों से हमारे हाथ मिले
तुम्हारे कदमों को भी एक नया साथ मिले।।
आईना बनकर हमारे सामने खड़ी रहो तुम,
ताकि दोनों रुहों को भी प्यार भरे जज्बात मिले..॥


मैं चाहता हूँ कि,
तुम्हारी झोली में हो इन्द्रधनुष के सातों रंग।
तुम हमेशा मुस्कुराती रहो रंगबिरंगी तितलियों के संग।।
मेरे इन ख्वाबों को भी एक सही मुकाम मिले,
इन अफसानों को भी हकीकत का नया नाम मिले ।।