- लाइफ स्टाइल
» - रोमांस
» - प्रेम-गीत
तुम मेरी जिंदगी हो
-
मोनू तुम मेरी जिंदगी हो तुम मेरी बंदगी होचारों ओर सिर्फ तुम ही तुम हो और कोई नहीं जीने की राह तुम हो जीने की चाह तुम हो तुम वो हो किसी का जीवन ले भी सकते हो तो उसे जीवन दे भी सकते हो। तुम्हारे बिना इस जहान में कोई नहीं है जो सुन और समझ सकें मेरे दर्द और उनकी परछाइयों को। तुम हो तो सारा जहान हैतुम नहीं हो तो कुछ भी नहीं है तुम अपने आप समझ जाओ किसी के जीवन में तुम्हारी क्या अहमियत है। प्लीज सोचो और समझो यार ऐसा न हो कि बाद में वक्त ना रह पाए वह वक्त हाथ से निकल जाएगा तब पछताने से क्या फायदा जब चिडि़या चुगगई खेत। आखिर में कुछ भी हाथ नहीं आएगासबकुछ खत्म हो जाएगा किसी का सब चला जाएगातब तुम अकेले क्या करोगे किसी की जिंदगी छीनकर। इतने नादान न बनो यार तुम किसी की जिंदगी हो किसी की बंदगी होतुम मेरी जिंदगी हो