- लाइफ स्टाइल
» - रोमांस
» - प्रेम-गीत
- खुशियों का आधार मुहब्बत
खुशियों का आधार मुहब्बत
श्याम सखा 'श्याम' जीवन का उपहार मुहब्बतखुशियों का आधार मुहब्बतशक का अंकुर फूट पड़े तो हो जाती लाचार मुहब्बतउम्र भला कब आड़े आतीहो जाए जब यार मुहब्बतआया है मौसम मतवाला कर ले अब दिलदार मुहब्बतढाई आखर प्रेम के ले पढ़सीखे तब संसार मुहब्बतखूब भली लगती है तब तोकरती जब तकरार मुहब्बत बच पाओ तो खुद को बचानाचीज़ बुरी है यार मुहब्बतबच्चे, बूढ़े हों कि जवाँ हों सबका है अधिकार मुहब्बत।