हॉल की दीवारों में पुराने मैसन्स के चित्र लगे थे। इन्हीं चित्रों के बीच सरदार वल्लभ भाई पटेल का चित्र भी लगा था। इसके बाद हम मैसॉनिक टैंपल में गए। मैसन्स ने हमें बताया की इस टैंपल की शुरुआत किंग सोलोमन ने की थी। यहां की दीवारों पर किंग सोलोमन की अवधारणा को समझाते हुए रेखाचित्र टांगे गए हैं। इस टैंपल में वे क्या करते हैं, यह एक गोपनीय बात है।