धर्मयात्रा की इस बार की कड़ी में हम आपको लेकर चलते हैं गुजरात के वडोदरा शहर के काशी विश्वनाथ मंदिर में। इस ऐतिहासिक मंदिर की स्थापना करीब 120 वर्ष पूर्व सयाजीराव गायकवाड़ महाराज के शासन के दौरान हुई थी।