दीन दुःखियों की सहायता करना श्रेष्ठ
- संत बाबा नागपाल जी महाराज
रोजर फेडरर को रफेल नडाल पर तरजीह देते हुए विम्बलडन में नंबर एक वरीयता दी गई। नडाल दुनिया के नंबर एक जबकि फेडरर नंबर दो खिलाड़ी हैं।नडाल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद गत चैम्पियन और छह बार के विम्बलडन विजेता फेडरर को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने थे। दो हफ्ते चलने वाला यह ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सोमवार को शुरू होगा जिसके लिए ड्रा शुक्रवार को निकाले जाएँगे।महिला वर्ग में हालाँकि कोई हैरानी भरी वरीयता नहीं मिली। सेरेना विलियम्स को शीर्ष वरीयता मिली है जबकि उनकी बहन वीनस को दूसरी।पुरुष वर्ग में नोवाक ड्यूकोविच को तीसरी जबकि एंडी र्मे को चौथी वरीयता मिली है। तीन बार के विम्बलडन उपविजेता एंडी रोडिक को पाँचवीं वरीयता मिली है जो उनकी रैंकिंग से दो स्थान बेहतर है। फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुँचने वाले रोबिन सोडरलिंग को छठी वरीयता हासिल हैं।महिला वर्ग में कैरोलीन वोजनियाकी को तीसरी वरीयता मिली है जबकि उनके बाद येलेना यांकोविच और फ्रेंच ओपन चैम्पियन फ्रांसिस्का शियावोन का नंबर आता है। (भाषा)