मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. धार्मिक आलेख
  4. Sri Sri Ravi Shankar receives the highest State honour of Suriname
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (18:17 IST)

सूरीनाम ने गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित

सूरीनाम ने गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित - Sri Sri Ravi Shankar receives the highest State honour of Suriname
15 जुलाई 2022, बेंगलुरु। भारतीय संत और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर को सूरीनाम में उनके द्वारा किए गए मानवतावादी कार्यों के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉर्डन ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ द यलो स्टार ( एरे- ऑर्डे वान दे गेले स्तर ) से सम्मानित किया गया है। गुरुदेव पहले एशियन हैं, जिन्हें "द ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ द यलो स्टार" सम्मान से सम्मानित किया गया है।
 
वैश्विक आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर को सूरीनाम में उनके द्वारा किए गए मानवतावादी कार्यों के लिए सूरीनाम के माननीय राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ग्रैंड कॉर्डन- ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ द यलो स्टार" से सम्मानित किया।
 
माननीय चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने अपने संबोधन में कहा, "हम आपके आभारी हैं कि वर्तमान और भविष्य में आने वाली पीढ़ियां आपके द्वारा दिए गए ज्ञान का अनुसरण करेंगी। आप शांति एवम् सामंजस्य के मार्ग पर हम सभी का निर्देशन करें। सूरीनाम के लोग पूरे हृदय से आपका स्वागत करते हैं।"
इस समारोह का आयोजन राष्ट्रपति निवास में किया गया था। गुरुदेव ऐसे पहले एशियन हैं, जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। अभी तक इतिहास में यह सम्मान राज्य के प्रमुख व्यक्तियों को ही दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि यह सम्मान एक आध्यात्मिक गुरु को दिया गया है। इस समारोह में सूरीनाम में भारत के राजदूत माननीय डॉ. शंकर बालचंद्रन भी मौजूद थे।
 
गुरुदेव ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं इस सम्मान का श्रेय आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों और स्वयं सेवकों को देना चाहता हूं, जिन्होंने देश में इतनी सराहनीय सेवा की है। मैं इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति जी और जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं।"
 
गुरुदेव 21 वर्षों के बाद दक्षिण अमेरिका राष्ट्र की यात्रा कर रहे हैं, जहां सूरीनाम के माननीय रक्षामंत्री ने गुरुदेव का स्वागत किया। सुबह के समय गुरुदेव देश के प्रमुख व्यापारी वर्ग से मिले और कार्य क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए आध्यात्म की महत्ता पर बातचीत की।
शाम के समय गुरुदेव ने पैरामारीबो में खचाखच भरे एंथोनी नेस्टी स्पोर्थल राष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम में संबोधन किया। वहां गुरुदेव ने ध्यान कराया और वहां मौजूद हज़ारों लोगों से बातचीत की। आर्ट ऑफ लिविंग के दृष्टिकोण "मेकिंग लाइफ ए सेलिब्रेशन" को ध्यान में रखते हुए, वहां मौजूद लोगों ने प्राचीन मंत्रोच्चारण की तरंगों और भजनों का आनंद उठाया।
 
माननीय राष्ट्रपति ने 'आई स्टैंड फॉर पीस" की शपथ भी ली। जिसकी शुरुआत गुरुदेव ने एक वैश्विक अभियान के रूप में की। ताकि शांतिपूर्ण प्रगति, एकता और सामंजस्य की ओर ध्यान खींचा जा सके।