शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. समाचार
  4. R.S.S. News
Written By वार्ता

संघ नए अंदाज में मनाएगा विक्रम संवत का नववर्ष

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस बार हिन्दू नववर्ष 'विक्रम संवत’ नए अंदाज के साथ ‘स्वदेशी’  की भावना को और मजबूत करने के लिए समारोहपूर्वक बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला किया है।

संघ के विभागीय प्रचारक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने केंद्रीय  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मौके पर सम्राट विक्रमादित्य की याद में एक डाक  टिकट जारी करने का आग्रह किया है।
 
संघ प्रचारक ने बताया कि विक्रम संवत 2072 के पहले दिन सभी हिन्दुओं को अपने घरों पर  ‘ओम’ लिखा ध्वज फहराने और घरों में ‘दीये’ जलाने का आग्रह किया गया है।
 
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अभी पिछले दिनों कानपुर में आयोजित ‘राष्ट्र रक्षा संगम’ के अवसर पर  कहा था कि आज के समय सारे समाज में संघ की विश्वसनीयता बढ़ी है। पूरे समाज को संघ से  आशा है। समाज की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमें संघ का और विस्तार करना होगा।
 
गौरतलब है कि संघ से जुडे विश्व हिन्दू परिषद ने इस बार 21 मार्च को शुरू हो रही नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा की तर्ज पर राम महोत्सव के आयोजन की योजना बना रखी है।
 
विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि इस वर्ष हम नवरात्रि में राम महोत्सव मनाएंगे। इससे राम  मंदिर के निर्माण की भावना को और बल मिलेगा तथा लोग नए सिरे से मंदिर निर्माण के संकल्प  को ताजा करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि राम महोत्सव के दौरान पूरे 10 दिन गांव-गांव में भगवान राम की प्रतिमा  स्थापित करके उसकी पूजा-आराधना की जाएगी, जहां अवसर होगा वहां उसे हमेशा के लिए स्थापित  कर दिया जाएगा अथवा उसे समारोहपूर्वक विधि-विधान के साथ विसर्जित कर दिया जाएंगे।