17 अक्टूबर को एक बार फिर गुजरेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
मथुरा। इस्कॉन इसी 17 अक्टूबर को मथुरा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन कर रहा है। यह रथयात्रा मथुरा में वृंदावन रोड पर स्थित केदार धाम, मसानी चौराहे से शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई गुजरेगी।
रथयात्रा महोत्सव की मुख्य अतिथि स्थानीय लोकसभा सदस्य हेमामालिनी होंगी। यात्रा के विश्राम स्थल पर सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
यात्रा आयोजन समिति के प्रचार निदेशक राधा श्यामसुंदर दास ने बताया कि वृंदावन में तो रथयात्रा का आयोजन 5 दशकों से भी अधिक लंबे समय से किया जाता रहा है, लेकिन मथुरा में यह दूसरा अवसर है, जब इस्कॉन द्वारा बड़े पैमाने पर धूमधाम से रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। (भाषा)