गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

भगवान नेमिनाथ कल्याणक पर नाट्य मंचन

भगवान नेमिनाथ जन्म कल्याणक नाट्य मंचन
ND
रविवार को अभय प्रशाल में बाईसवें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथजी के जन्म व दीक्षा कल्याणक पर आधारित नाट्य मंचन को जिसने भी देखा, मानो धन्य हो उठा। इस नाटक की सबसे बड़ी खासियत इसकी दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति रही। शुरू से अंत तक इसने श्रोता-दर्शकों को बाँधे रखा। शौर्यपुरी बने अभय प्रशाल का पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था।

नाट्य प्रस्तुति की शुरूआत में ही चौदह स्वप्नों वाले दृश्य ने तो जैसे समाँ ही बाँध दिया। इसके बाद जब भगवान के जन्म और दीक्षा वाले क्षण आए तो श्रोता-दर्शक मानो खो गए। जन्म वाले दृश्य के दौरान तो पूरा हॉल जय-जयकार व तालियों से गूँज उठा।

इसी तरह दीक्षा वाले दृश्य में भी काफी देर तक जय-जयकार होती रही। मंचीय साज-सज्जा तो अद्भुत थी ही, इसके अलावा पात्रों की भावभंगिमाएँ, संवाद अदायगी, रूपसज्जा, विद्युत सज्जा, ड्रेस डिजाइनिंग आदि ने भी एक अलग ही छाप छोड़ी। कुल मिलाकर नाट्य प्रस्तुति हृदयस्पर्शी रही।

नीलवर्णा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट, कंचनबाग द्वारा साध्वी जिनशिशुप्रज्ञाश्रीजी की सद्प्रेरणा व मार्गदर्शन में यह भव्य आयोजन स्वनामधन्या विनीताश्रीजी के सान्निध्य में रखा गया। हर पात्र ने जीवंत अभिनय किया। 'गाओ मंगल गान प्रभु का' भजन की स्वर लहरियों पर नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम की शानदार शुरुआत हुई। करीब चार घंटे तक सतत चले इस नाट्य मंचन में सभी पात्रों का चयन और उनकी वेशभूषा काबिले तारीफ रही।