Last Modified: गाजियाबाद ,
बुधवार, 16 जुलाई 2014 (23:17 IST)
होटल में युवती की हत्या, प्रेमी फरार
FILE
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एक होटल में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से युवती के साथ रह रहा उसका प्रेमी फरार हो गया।
थानाध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि दिल्ली के खिचडीपुर निवासी पिंकी अपने प्रेमी दिल्ली मंडोली निवासी दिलीप के साथ 14 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे होटल में आई थी। बुधवार को दोपहर दिलीप कुछ काम से बाहर जाने की बात कहकर चला गया और फिर वापस नहीं लौटा।
उन्होंने बताया कि कमरे की जांच की गई तो पता चला कि कमरे में ठहरी युवती की गला रेतकर हत्या की जा चुकी है। युवती का शव कमरे में पड़ा मिला।
होटल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी और फिर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दिलीप की तलाश शुरू कर दी है। (भाषा)