शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By ND

'शारदोत्सव' का कारोबार पांच सौ करोड़ पार

मंडपों में उतरे 'सितारे', भुनाने में जुटे औद्योगिक घराने

''शारदोत्सव'' का कारोबार पांच सौ करोड़ पार -
दीपक रस्तोगी
पश्चिम बंगाल में महासप्तमी से 'शारदोत्सव' का आगाज बिल्कुल कॉरपोरेट स्टाइल में हुआ है। कारोबार का आंकड़ा पांच सौ करोड़ रुपए के पार जा चुका है। कॉरपोरेट घराने दिल खोलकर आयोजनों को स्पॉन्सर कर रहे हैं। आयोजकों के पास फंड तो जैसे बरस-बरस कर आया है।

ऐसे में खर्च दिल खोलकर हुआ है और उत्सव की चमक-दमक इस बार कुछ खास ही दिख रही है। छोटे-बड़े मंडपों में सितारे जमीन पर बिल्कुल पास दिख रहे हैं। राजनीति के सितारे श्रद्धा-विश्वास के साथ ही जनसंपर्क का प्रसाद चखना चाहते हैं। फिल्मी सितारे पारंपरिक उत्सव के नएपन का आनंद लेने धरती पर उतरे दिख रहे हैं।

GS
खुलकर खर्च और उत्सव का मौज-मजा उस बंगाल में दिख रहा है, जहां चार महीने पहले सरकार गठन करने वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार अब तक खजाना खाली होने की कैफियत दे रही है और केंद्र सरकार से लगातार धन मांगे जा रही है। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के नेता-मंत्रियों द्वारा संचालित आयोजन समितियों को मिले फंड में 270 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

सबसे ज्यादा कलेक्शन बटोरा है खेल मंत्री मदन मित्रा की अगुवाई वाले भवानीपुर के अग्रदूत उद्यान संघ की पूजा ने। उसने अपने खर्च का बजट पिछले साल के छह लाख की तुलना में बढ़ाकर 22 लाख कर दिया है। इस क्लब के सुदीप सरकार के अनुसार चंदा काटने की जरूरत ही नहीं पड़ी। विज्ञापन और स्पॉन्सर्स से ही जबरदस्त फंड आ गया। कभी वाममोर्चा के मंत्रियों के करीब माने जाने वाले कोलकाता के तीन कॉरपोरेट घरानों रोज वैली, आईकोर और पैलान समूह ने मिलकर मदन मित्रा की पूजा स्पॉन्सर कर दी है।

मंत्री सुब्रत मुखर्जी के क्लब एकडालिया एवरग्रीन ने अपने बजट में 50 लाख तक का ‍‍इजाफा कर लिया है। फिरहाद हाकिम के क्लब चेतना अग्रगामी ने अपने बजट में 23 लाख की बढ़ोतरी की है। उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के नाटकला उदायन संघ के बजट में 1 करोड़ की बढ़ोतरी बताई जाती है। यह पूजा इस साल कोलकाता की सबसे महंगी पूजा मानी जा रही है।