Last Modified: कोलकाता ,
गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (15:13 IST)
रिक्शे पर लद्दाख की खोज यात्रा
कोलकाता। एक रिक्शावाला कोलकाता से लद्दाख के खारदुंग ला दर्रा तक की 3,000 किलोमीटर लंबी साहसपूर्ण यात्रा पर निकला है। खारदुंग ला दर्रा दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है, जहां मोटर वाहन चल सकते हैं।
FILE
दक्षिणी कोलकाता के नकताला में यात्रियों को रिक्शे से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने वाले 40 वर्षीय सत्येन दास ने अपनी निजी बचत और स्थानीय लोगों से मिले चंदे से रकम जुटाई।
उन्होंने अपना सामान अपने सजे हुए रिक्शे की यात्री सीट के नीचे रखा और अपनी ही तरह की एक अलग यात्रा की शुरुआत पिछले माह कर दी थी।
दास ने बताया कि मैं रिक्शा से अपनी आजीविका कमाता हूं और पूरा दिन इसी के साथ बिताता हूं इसलिए जब मैंने लद्दाख की यात्रा का सपना देखना शुरू किया तो मैं इसे (रिक्शे को) पीछे नहीं छोड़ सकता था।
सत्येन उत्तरप्रदेश तक पहुंच चुके हैं और यहां से अब वे श्रीनगर जाएंगे। अगले माह कारगिल पार करके वे लद्दाख पहुंच जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैं इस यात्रा के जरिए विश्वशांति का संदेश फैलाना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं रिक्शे का प्रचार एक सस्ते और पर्यावरण के अनुकूल यातायात के साधन के रूप में करना चाहता हूं। (भाषा)