शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: इन्दौर , गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (21:31 IST)

महिला नाड़ी वैद्य के यहां से शेर के नाखून जब्त

महिला नाड़ी वैद्य के यहां से शेर के नाखून जब्त -
FILE
इन्दौर। मध्यप्रदेश वन विभाग की टीम ने गुरुवार को यहां एक महिला नाड़ी वैद्य के दो ठिकानों पर छापा मारकर शेर के संदिग्ध सात नाखून और एक सरीसर्प जब्त किया।

वन विभाग के इन्दौर परिक्षेत्र (रेंज) अधिकारी आरआर बिलगैंया ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने नाड़ी वैद्य पुष्पा श्रीवास्तव के आनंद बाजार स्थित दवाखाने और अनिल नगर स्थित जड़ी-बूटियों एवं दवाइयों के संग्रहालय पर आज छापा मारा।

उन्होंने बताया कि नाड़ी वैद्य के दोनों ठिकानों से शेर के संदिग्ध सात नाखून, उल्लू के संदिग्ध नाखून सहित एक सरीसर्प बरामद किया गया है।

बिलगैंया ने बताया कि जब्त किए गए नाखूनों को जांच के लिए वन विभाग की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)