शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 13 अगस्त 2014 (08:23 IST)

मल्लिका का पोस्टर, केंद्र को नोटिस

मल्लिका का पोस्टर, केंद्र को नोटिस -
FILE
हैदराबाद। हैदराबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को एक जनहित याचिका पर बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सहरावत और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किए। मल्लिका की आगामी फिल्म ‘डर्टी पालिटिक्स’ के एक पोस्टर के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई थी जिसमें मल्लिका को तीन रंगों वाले राष्ट्रीय ध्वज को लपेटे दिखाया गया है।

याचिका को स्वीकार करते हुए अदालत ने फिल्म के निर्माता केसी बोकाडिया को भी नोटिस जारी किया। शहर के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता टी धनगोपाल राव ने पिछले सप्ताह दाखिल अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि अभिनेत्री और फिल्म निर्माता ने जान-बूझकर पोस्टर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है ।

राव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि फिल्म के पोस्टर में दिखाया गया है कि मल्लिका अपनी कमर पर तिंरगा झंडा लपेटकर लाल बत्ती वाली कार के ऊपर बैठी है। इससे आहत होकर मैंने अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए याचिका दाखिल की। (भाषा)