शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्‍ली , बुधवार, 9 अक्टूबर 2013 (22:42 IST)

बिजनेस स्कूलों में कैंपस नियुक्तियों में कमी

बिजनेस स्कूलों में कैंपस नियुक्तियों में कमी -
नई दिल्‍ली। अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण इस साल अधिकांश बिजनेस स्कूल के स्नातकों को नौकरी मिलने में कठिनाई हो सकती है। एक अध्ययन के मुताबिक इस साल कंपनियों के कैंपस नियुक्ति में 40 से 50 फीसदी तक की कमी आई है।

शीर्ष रैकिंग वाले भारतीय प्रबंधन संस्थान, अन्य बिजनेस स्कूलों में कैंपस नियुक्ति के लिहाज से यह साल कमजोर साबित हुआ। इसी प्रकार इन बिजनेस स्कूलों के प्रवेश में भी गिरावट दर्ज की गई।

उद्योग मंडल एसोचैम के सर्वेक्षण के अनुसार बिजनेस स्कूल और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को नियुक्ति पैकेज में भी इस साल 35 से 40 फीसद तक की गिरावट दर्ज कीगई।

एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा, विश्व स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता के कारण बिजनेस स्कूल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की कैंपस नियुक्ति के तरीकों में गिरावट आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल के भुगतान पैकेज में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। (भाषा)