• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 17 जुलाई 2014 (11:47 IST)

टीएनसीए क्लब में धोती से हटेगा प्रतिबंध

टीएनसीए क्लब
FILE
चेन्नई। धोती पहने न्यायाधीश को घुसने नहीं देने पर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन को राज्य सरकार द्वारा आड़े हाथ लिए जाने के बाद क्लब के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने बुधवार को कहा कि वे धोती प्रतिबंध हटाने के लिए तैयार हैं।

यहां आयोजित एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने बताया कि हम प्रतिबंध हटाने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री जो कुछ सलाह देंगी हम उसका पालन करेंगे। इस तरह की चीज जब कभी होगी, हम सम्मान करेंगे। बुधवार को राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री जयललिता के दिए बयान के बारे में एक सवाल का वह जवाब दे रहे थे। (भाषा)