शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद , शनिवार, 18 मई 2013 (12:39 IST)

गुजरात में महिलाओं के लिए मोबाइल हेल्पलाइन

गुजरात में महिलाओं के लिए मोबाइल हेल्पलाइन -
FILE
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को अपनी महत्वाकांक्षी आपात प्रतिक्रिया प्रणाली ‘हेल्प इमर्जेंसी असिस्टेंस रेस्क्यू टर्मिनल’ शुरू की। यह एक हेल्पलाइन है जिसकी मदद से महिलाएं आपात स्थिति में मोबाइल फोन के जरिए पुलिस की तत्काल मदद प्राप्त कर सकती हैं।

अहमदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) संजय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यहां कहा कि इसके जरिए हमारा उद्देश्य मुसीबत में फंसी महिलाओं को मदद मुहैया कराने में पुलिस द्वारा लिए गए समय को कम करना है।

‘हेल्प इमर्जेंसी असिस्टेंस रेस्क्यू टर्मिनल’ को एक टोल फ्री नंबर 1091 प्रदान किया गया है जिस पर कोई भी महिला या तो अपने मोबाइल फोन या लैंडलाइन फोन से कॉल करके तत्काल पुलिस सहायता मांग सकती है और पुलिस उसे मिनटों में सहायता मुहैया कराएगी। (भाषा)