भारत के पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह सोमवार को कुंभ नगरी पहुंचे और उन्होंने पहले संगम पर जाकर गंगा की स्वच्छता पर लोगों से पूछताछ की साथ ही वे अपने गुरु के आश्रम भी गए।
आस्था की नगरी इलाहाबाद पहुंचे पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए सभी लोगों को अपना सहयोग देना चाहिए और पाकिस्तानी सैनिकों के हाथों मारे गए हमारे सिपाही के परिवार के लोगों को सांत्वना देना चाहिए न कि राजनीतिक मुद्दे उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि कहा कि हम सब लोगों को मिलकर गंगा को अविरल और निर्मल बनाना होगा। पूर्व आर्मी चीफ जैसे ही कुंभ नगरी पहुंचे बड़ी सख्या में उनके समर्थक भी उनके साथ हो लिए। इस दौरान उन्होंने जहां पाकिस्तानी सिपाहियों द्वारा की जा रही अकारण गोलाबारी पर चिंता व्यक्त की बल्कि कुंभ जैसे पर्व पर भी गंगा के स्वच्छता को लिए किए जा रहे आंदोलन पर सरकार को घेरने का प्रयास किया। (वेबदुनिया)