• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By WD

कुख्यात नकल माफिया बेदीराम गिरफ्तार

लोको पायलेट परीक्षा का पेपर हुआ था लीक

नकल माफिया बेदीराम
-अरविन्द शुक्ला
लखनऊ। एसटीएफ, उत्तरप्रदेश द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक कराने वाले गिरोह के सरगना एवं कुख्यात नकल माफिया बेदीराम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

गत 13 जुलाई को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की लोको पायलेट परीक्षा के दौरान लखनऊ के 2 परीक्षा केन्द्रों से इस परीक्षा का पेपर लीक कर प्रश्न पत्र हल कर रहे दो अभ्यर्थियों को लखनऊ में गिरफ्तार कर उनके पास से नकल सामग्री बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना आशियाना और थाना ठाकुरगंज, लखनऊ में केस दर्ज हुए थे।

गिरफ्तार अभ्यर्थियों से पूछताछ पर पता चला कि इन अभ्यर्थियों को पेपर लीक करके नकल सामग्री कुख्यात माफिया बेदीराम व उसके भतीजे दीपक द्वारा उपलब्ध कराई गई थी।

16 जुलाई को एसटीएफ, उत्तरप्रदेश द्वारा जनपदीय पुलिस के साथ मिलकर बेदीराम से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि बेदीराम के विरुद्ध लखनऊ, बिलासापुर और भोपाल में भी प्रकरण दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि बेदीराम की तलाश मध्यप्रदेश पुलिस की एसटीएफ द्वारा आयुर्वेद मेडिकल परीक्षा 2014 व एमपीपीएससी की मुख्य परीक्षा 2013 के प्रश्न पत्र लीक कराने के सम्बन्ध में भी की जा रही है तथा वह मध्यप्रदेश से वांछित है।

अब तक की पूछताछ के दौरान बेदीराम ने यह भी बताया कि उसे दिल्ली के प्री-मेडिकल टेस्ट के प्रश्न पत्र लीक कराने के कारण वर्ष 2012 में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था और वह इस मामले में तिहाड़ जेल, दिल्ली में निरुद्ध रहा था। उसने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सीपीएमटीपरीक्षा वर्ष 2011 में भी प्रश्न पत्र लीक कराने के मामले में उसे छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।