शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: भुवनेश्वर , सोमवार, 4 अगस्त 2014 (19:06 IST)

ओड़िशा ने 12 जिलों को किया अलर्ट

ओड़िशा ने 12 जिलों को किया अलर्ट -
FILE
भुवनेश्वर। पिछले तीन दिनों से असम में भारी वर्षा में दो लोगों की मौत होने और कुछ नदियों में बाढ़ आने की आशंका के मद्देनजर ओड़िशा सरकार ने सोमवार को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 12 जिलों को अलर्ट किया क्योंकि कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कुछ इलाकों में और बारिश होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में एक बैठक में हालात की समीक्षा के बाद विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके महापात्र ने कहा कि 12 जिलों के जिलाधिकारियों से कहा गया कि वे सतर्क रहें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि जिन जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है उसमें मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, जगतसिंहपुर, खुर्दा, कटक, बौद्ध, नयागढ़ और क्योंझर शामिल हैं।

महापात्र ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समय पर निचले क्षेत्रों से लोगों को निकालने और मुफ्त भोजन और राहत की व्यवस्था करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि नदी के तटबंधों में संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी रखी जाएगी और पेयजल और दवाओं की उपलब्धता के लिए कदम उठाए जाएंगे। (भाषा)