• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By डॉ. नरेन्द्र गौरहा
Last Updated :भुवनेश्वर (वार्ता) , गुरुवार, 10 जुलाई 2014 (13:08 IST)

उड़ीसा के कंधमाल में स्थिति में सुधार

उड़ीसा के कंधमाल में स्थिति में सुधार -
उड़ीसा के कंधमाल जिले में एक सप्ताह से जारी हिंसा और दंगो से बेकाबू हुई स्थिति में आज सुधार हुआ है। गौरतलब है कि 23 अगस्त को यहाँ विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती और उनके चार सहयोगियों की हत्या के बाद से सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले 48 घंटो के दौरान कहीं से किसी की अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले के नौ संवदेनशील क्षेत्रों में गुटीय झड़पों, मकानों और धार्मिक स्थलों में की गई आगजनी के बाद लगाए गए कर्फ्यू में आज कुछ घंटों के लिए ढील में दी गई।

सूत्रों ने बताया फुलबनी कस्बे में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में दी गई, जबकि अन्य समस्याग्रस्त क्षेत्रों में 4 घंटे की छूट दी गई है। सरस्वती की हत्या के बाद भड़की हिंसा में अब तक 10 लोग मारे जा चुके हैं।

इनमें अधिकतर लोग कंधमाल जिले के है। हिंसा के बाद भड़के सांप्रदायिक दंगों के दौरान उपद्रवियों ने कई मकान और धार्मिक स्थलों को आग के हवाले कर दिया था। सभी क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तथा सुरक्षा बलों ने गश्त एवं फ्लैग मार्च किया।

इसके अलावा जिले के संवेदनशील क्षेत्रों के अतिरिक्त करीब सभी थानों में उड़ीसा सेना पुलिस की 26 पलटन और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 10 कंपनियों के साथ ही त्वरित कार्य बल भी तैनात किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि आगजनी, हत्या और दंगे फैलाने के आरोप में कंधमाल में कम से कम 11 लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं।