• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By WD
Last Modified: राजमुंदरी , गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (13:00 IST)

आंध्र में ओएनजीसी के कुएं से रिसी गैस

आंध्रप्रदेश
राजमुंदरी (आंध्रप्रदेश)। आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में कासनपल्ली स्थित तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के एक कुएं से मामूली गैस रिसाव हुआ जिसे नियंत्रित कर लिया गया है।

ओएनजीसी राजमुंदरी के संपत्ति प्रबंधक पी. कृष्णा राव ने एक बयान में कहा कि कुएं से बुधवार को मामूली गैस रिसाव हुआ जिसे तत्काल नियंत्रित कर लिया गया। रिसाव के बाद जिला कलेक्टर नीतू कुमारी प्रसाद ने लोगों से अपील की कि वे डरें नहीं, क्योंकि ओएनजीसी के अधिकारियों ने रिसाव को बंद कर दिया है।

इससे पहले गत शुक्रवार को जिले के नगरम स्थित गेल की एक पाइपलाइन में विस्फोट से अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है। हादसे में कई लोग घायल हो गए थे। विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी जिसमें कई घर और पेड़ जल गए थे।

यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर तातीपाका स्थित ओएनजीसी की एक अन्य पाइपलाइन में 29 जून को रिसाव का पता चला था। अधिकारी ने कहा कि इस बीच ओएनजीसी ने उन क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी है, जहां इसके कुएं स्थित हैं।

कृष्णाराव ने बताया कि ओएनजीसी ने क्षेत्र में दो वाहनों के जरिए जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। (भाषा)