• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Updated :हैदराबाद , रविवार, 27 जुलाई 2014 (00:34 IST)

अकबरूद्दीन ओवैसी की ठाणे यात्रा पर रोक

अकबरूद्दीन ओवैसी
हैदराबाद। महाराष्ट्र पुलिस ने मजलिए ए इत्तेहादुल मुसलमीन के विवावादास्पद विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी को ठाणे आने की इजाजत नहीं दी।

ठाणे की प्रस्तावित यात्रा के एक दिन पहले महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर अतीत में उनके द्वारा दिए गए नफरत फैलाने वाले भाषण का जिक्र किया है। चंद्रायनगुट्टा के विधायक ओवैसी ने कहा कि वह नोटिस की कानूनी ढंग से प्रतिक्रिया देंगे।

उन्होंने कहा कि ठाणे पुलिस ने उन्हें आयुक्तालय परिसीमा में नहीं आने कहा है जो आश्चर्यजनक है। नोटिस में मेरे जनसभा में भाग लेने एवं भाषण देने की बात कही गई है जबकि मैं इफ्तार पार्टी के लिए जा रहा था। उन्होंने कहा कि वह नोटिस को अदालत में चुनौती देंगे। (भाषा)