• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Zoo will reopen in Delhi from August 1
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जुलाई 2021 (22:59 IST)

दिल्‍ली में 1 अगस्‍त से फिर खुलेगा चिड़ियाघर, कोरोना प्रोटोकॉल का सख्‍ती से होगा पालन

दिल्‍ली में 1 अगस्‍त से फिर खुलेगा चिड़ियाघर, कोरोना प्रोटोकॉल का सख्‍ती से होगा पालन - Zoo will reopen in Delhi from August 1
नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के कारण पिछले कई महीनों से बंद दिल्ली का चिड़ियाघर एक अगस्त से आम जनता के लिए फिर से खुलने जा रहा है। हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।

इसको लेकर चिड़ियाघर में तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं। चिड़ियाघर एक अगस्त से 2 पालियों यानी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर एक से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा। हालांकि इस दौरान केवल ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि चिड़ियाघर पिछले साल बंद होने के बाद इस साल अप्रैल में फिर से खुला था। हालांकि देश में कोरोना की दूसरी लहर और बर्ड फ्लू के मामले मिलने के बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में ‘आफत की बारिश’ से मरने वालों की संख्या 164 हुई, यह है गुजरात का हाल, एमपी समेत इन राज्‍यों में अलर्ट