• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Youth head police station
Written By
Last Modified: कुड्डालूर , गुरुवार, 11 मई 2017 (17:09 IST)

युवक का सिर काटकर थाने में फेंका

Youth
कुड्डालूर। एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में 17 वर्षीय एक युवक की सिर काटकर हत्या करने के बाद अपराधियों ने मृतक ने कटे हुए सिर को पुलिस स्टेशन परिसर के भीतर फेंक दिया। पुलिस स्टेशन के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे 20-24 साल उम्र समूह के तीन व्यक्तियों को इस घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि कल पुडुचेरी के बाहौर में युवक की हत्या हुई और आरोपियों में से एक ने उसका सिर काट दिया। यह जगह यहां से 13 किमी की दूरी पर है। युवक का सिर काटने के बाद आरोपी दोपहिया वाहन से मृतक के सिर को एक थैले में लेकर कल रात रेड्डीचावाडी पहुंचे और पुलिस स्टेशन के परिसर में कटे हुए सिर को फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस उनका पता लगाने में कामयाब हुई। बाहौर झील के किनारे सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चलती कार में छात्रा से गैंगरेप