मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath, Offensive Photo, Whatsapp
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (16:55 IST)

मुख्यमंत्री योगी की आपत्तिजनक तस्वीर व्हाट्सऐप पर की थी वायरल, आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी की आपत्तिजनक तस्वीर व्हाट्सऐप पर की थी वायरल, आरोपी गिरफ्तार - Yogi Adityanath, Offensive Photo, Whatsapp
नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कथित रूप से आपत्तिजनक तस्वीर व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए वायरल करने के मामले में दादरी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह ने बताया कि हिंदू वाहिनी के संयोजक युवराज सिंह ने कल पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि हनीफ खान नामक व्यक्ति ने व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भगवाधारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

शिकायत के अनुसार, हनीफ ने मुख्यमंत्री की एक मॉर्फ तस्वीर को व्हाट्सऐप ग्रुप पर वायरल कर दिया है। सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर हनीफ को आज गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी सेना ने रूसी पर्वतारोही को बचाया, ग्लेशियर गिरने से एक की मौत