मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (00:14 IST)

मौसम अपडेट : उप्र में बारिश का कहर, 10 की मौत, लखनऊ के स्कूलों को बंद करने के निर्देश

मौसम अपडेट : उप्र में बारिश का कहर, 10 की मौत, लखनऊ के स्कूलों को बंद करने के निर्देश - Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य घायल हो गए।
 
राजधानी लखनऊ में सोमवार को दिनभर भारी बारिश हुई जिसे देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कल 31 जुलाई को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी भारी बारिश की आशंका है, इसे देखते हुए बच्चों को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर ये आदेश दिए गए हैं।
 
इस प्रकार पिछले हफ्ते से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। राहत आयुक्त संजय प्रसाद ने कहा कि उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को से हो रही बारिश में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 अन्य घायल हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह 11.30 बजे तक मृतकों की संख्या बढ़कर 80 और घायलों की संख्या बढ़कर 84 हो गई। सप्ताहभर में सबसे अधिक 11 मौतें सहारनपुर में हुईं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 44 मवेशियों की मौत हो गई और 451 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनता को सतर्क करें और प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा करें, साथ ही जर्जर भवनों को तत्काल खाली कराएं। योगी ने अधिकारियों को वित्तीय एवं चिकित्सीय मदद मुहैया कराने को भी कहा है।
 
इस बीच केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शारदा नदी लखीमपुर के पलियाकलां में और घाघरा नदी बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज पर और अयोध्या में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि फतेहगढ़, कन्नौज, कानपुर देहात, गढ़मुक्तेश्वर, फाफामऊ (इलाहाबाद), वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। बागपत, मथुरा, आगरा, औरैया, कालपी और हमीरपुर में यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है। गोमती नदी का जलस्तर सीतापुर के नीमसार में बढ़ रहा है जबकि सिद्धार्थनगर में राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आसाराम के लिए बुरी खबर, खतरे में पड़ी 16 संपत्तियां