मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rains in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (15:44 IST)

उत्तर प्रदेश में आफत की बारिश, 12 और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में आफत की बारिश, 12 और लोगों की मौत - Rains in Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान आफत बनी बारिश के कारण हुए हादसों में 12 और लोगों की मौत के साथ इस सप्ताह ऐसी घटनाओं में मरने वालों की तादाद बढ़कर 92 हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भारी बारिश के कारण उपजे हालात से आम लोगों को राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं।


आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सूबे के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुए वर्षाजनित हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान कानपुर देहात में तीन, हाथरस में दो, चित्रकूट, औरैया, इलाहाबाद, उन्नाव, अमेठी, जौनपुर और फतेहपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, 12 और लोगों की मौत के साथ इस सप्ताह वर्षाजनित हादसों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 92 हो गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भारी बारिश के कारण उपजे हालात से आम लोगों को राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने पिछले करीब चार दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराते हुए बचाव कार्य किए जाएं। कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न मुहैया कराते हुए उनके लिए पेयजल की भी व्यवस्था की जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वैश्विक स्तर पर गिरावट से सोना टूटा, चांदी स्थिर