• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tanker-Bolero Accident
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (10:16 IST)

टैंकर-बोलेरो में टक्कर, पांच लोगों की मौत

Tanker-Bolero Accident
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में आज सुबह तेल के टैंकर और बोलेरो जीप में भिड़ंत हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।


 
थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां ने बताया कि बीकानेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलाना गांव के पास बीकानेर से जा रही बोलेरो जीप की सामने से आ रहे तेल टैंकर से भिड़ंत हो गई, जिसमें मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक रोहिसड़ा गांव के हैं।

 
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम और शिनाख्त के लिए शवों को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। राजमार्ग से दोनों वाहनों को हटाकर कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नगमा ने पूछा, राहुल गांधी के आंख मारने में गलत क्या है...