शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yoga Day, Babulal Gaur
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जून 2015 (10:15 IST)

योग करने वाले कैदियों को सजा में छूट

योग करने वाले कैदियों को सजा में छूट - Yoga Day, Babulal Gaur
रविवार को योग दिवस के मौके पर दुनियाभर में जहां योगासन की धूम रही। दिल्ली में राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं।
इन सबके बीच मप्र के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने एक ऐसी घोषणा की है, जिससे राज्य की जेलों में बंद कैदियों को थोड़ी राहत मिल सकती है। बाबूलाल गौर की घोषणा के मुताबिक जो कैदी नियमित तौर पर योग करेंगे, उनकी सजा की अवधि में 30 दिन की छूट दी जाएगी।
 
मंत्री ने अपनी इस घोषणा के बारे में कहा है कि इससे कैदियों को एक स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने का मौका मिलेगा। बाबूलाल गौर रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भोपाल सेंट्रल जेल पहुंचे थे।