शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. yasin malik convicted of terror funding by NIA court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (13:34 IST)

यासीन मलिक आतंकियों की फंडिंग के मामले में दोषी

यासीन मलिक आतंकियों की फंडिंग के मामले में दोषी - yasin malik convicted of terror funding by NIA court
नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने गुरुवार को कश्‍मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को कश्‍मीर घाटी में आतंकियों की फंडिंग से जुड़े मामले में दोषी करार दिया।
 
अदालत ने मलिक से उसकी वित्‍तीय स्थिति का लेखा-जोखा भी मांगा है और NIA से भी रिपोर्ट तलब की है। सजा पर बहस 25 मई को अगली सुनवाई के दौरान होगी।
 
मलिक पर आपराधिक साजिश रचने, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, अन्य गैरकानूनी गतिविधियों और कश्मीर में शांति भंग करने का आरोप था। मलिक ने इस मामले में अपना गुनाह कबूल कर लिया था।
 
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोप लगाया था कि आतंकी फंडिंग के लिए पैसा पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों की ओर से भेजा गया था और यहां तक ​​कि राजनयिक मिशन का इस्तेमाल गलत मंसूबों को पूरा करने के लिए किया गया था। अदालत ने भी कहा है कि घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों और आरोपी हाफिज सईद द्वारा आतंकी फंडिंग के लिए पैसा भी भेजा गया था।
 
एनआईए के अनुसार, विभिन्न आतंकवादी संगठन जैसे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) पाकिस्तान के आईएसआई के समर्थन से, नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमला करके घाटी में हिंसा को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें
'चिंतन' के बाद कांग्रेस की चिंता बढ़ी, पंजाब के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल