• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. workers in Vadodara get packed meal at Rs 10
Written By
Last Updated :वडोदरा , बुधवार, 19 जुलाई 2017 (12:20 IST)

बड़ी खबर! वडोदरा में 10 रुपए में मिलेगा डिब्बाबंद भोजन

बड़ी खबर! वडोदरा में 10 रुपए में मिलेगा डिब्बाबंद भोजन - workers in Vadodara get packed meal at Rs 10
वडोदरा। गुजरात सरकार ने एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत 10 रुपए की रियायती दर पर श्रमिकों को डिब्बाबंद भोजन मुहैया करवाया जाएगा।
 
राज्य के राजस्व और शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासामा ने मंगलवार को वडोदरा में ‘श्रमिक अन्नपूर्णा योजना’ की शुरुआत की। ‘श्रमिक अन्नपूर्णा योजना’ के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने बजट में 50 करोड़ रुपए आवंटित किए थे।
 
चुडासामा ने कहा, 'हालांकि आहार की कुल लागत 30 रुपए है लेकिन सरकार प्रति पैकेट 20 रुपए की सब्सिडी देकर इसे 10 रुपए में मुहैया करवाएगी।'
 
वडोदरा निगमायुक्त विनोद राव ने बताया कि इस योजना के तहत शहर के 12 निर्माणाधीन स्थलों पर लगभग 3,000 मजदूरों और साइट पर मौजूद उनके परिवारों को डिब्बाबंद दाल, सब्जी और रोटी मुहैया करवाई जाएगी।
(भाषा)