बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. woman throws child from 15th floor
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (07:58 IST)

सनसनी! महिला ने पांच साल की मासूम को 15वीं मंजिल से फेंका

Crime news
मुंबई। मुंबई में सोमवार को एक स्तब्ध कर देने वाली घटना में एक महिला ने पांच साल की एक बच्ची को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। महिला का पड़ोसी के साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने उसकी पांच साल की बेटी को इमारत से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची की मौत मौके पर हो गई।
 
पुलिस के अनुसार, पीड़ित की मां ट्रैफिक कांस्टेबल है और वह बिल्डिंग के 15वें मंजिल पर रहती है। उसका झगड़ा एक पड़ोसी से हो गया।
 
झगड़े के कुछ समय बाद पड़ोस में रहनेवाली महिला आई और कांस्टेबल की बच्ची को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया। बच्ची को केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रूसी राजदूत को मारी गोली, कहा- हम अलेप्पो में मर रहे, तुम यहां मरोगे (वीडियो)