• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Woman clerk refuses to sing duet with railway officer, transfered
Written By
Last Modified: रायपुर , बुधवार, 25 जनवरी 2017 (08:03 IST)

महाप्रबंधक के साथ नहीं गाया गाना, महिला कर्मचारी का तबादला...

महाप्रबंधक के साथ नहीं गाया गाना, महिला कर्मचारी का तबादला... - Woman clerk refuses to sing duet with railway officer, transfered
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान रेलवे महाप्रबंधक के साथ गाना गाने से मना करने के बाद रेलवे विभाग ने महिला क्लर्क का तबादला कर दिया था। मामला सामाचार माध्यमों में आने के बाद महिला के खिलाफ की गई कार्रवाई रद्द कर दी गई है।
 
रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 16 तारीख को रायपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक सत्येंद्र कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान सांस्कृतिक कोटे से रेलवे में क्लर्क अंजलि तिवारी को पहले ही गाना तैयार कर आने के लिए कहा गया था, जिन्हें महाप्रबंधक कुमार के साथ गाना था। लेकिन जब गाने का मौका आया तब तिवारी ने एक गाना गाया और दूसरा गाना गाने से इंकार कर दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद रेलवे विभाग ने इसे कार्य की अवहेलना माना तथा तिवारी को नोटिस जारी कर उसका तबादला भिलाई से रायपुर कर दिया गया। लेकिन बाद में कार्रवाई वापस ले ली गई।
 
रेलवे जोन कार्यालय बिलासपुर के अधिकारियों ने बताया कि मामला जब विभिन्न समाचार माध्यमों में आया तब इस बात की जानकारी महाप्रबंधक कुमार को हुई। तब उन्होंने इस कार्रवाई को गंभीर त्रुटि मानते हुए तिवारी के खिलाफ हुई कार्रवाई को निरस्त करने का आदेश दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि महाप्रंबंधक ने महिला क्लर्क के खिलाफ की गई कार्रवाई को गलत मानते हुए मामले की जांच करने के लिए कहा है।
 
इधर तिवारी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के लिए महिला को सुबह 10 बजे से रात दो बजे तक रोक कर रखा गया और कोई भी गाना गाने के लिए कहा गया जो गलत है। हालांकि उन्होंने इस मामले की किसी उच्च अधिकारी से शिकायत नहीं की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रिमी सेन भाजपा में शामिल, उत्तर प्रदेश में करेंगी प्रचार...