झारखंड भाजपा ने उठाया सवाल, लालू का इलाज जेल में क्यों नहीं हो सकता
रांची। झारखंड भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके समर्थक जेल नियमावली का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं, साथ ही कहा कि जब अस्पताल की जगह रिम्स निदेशक के बंगले में उनका इलाज संभव है तो यहीं इलाज जेल में क्यों नहीं हो सकता?
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जेल महानिरीक्षक ने 31 अगस्त 2020 को यह स्पष्ट रूप से कहा है कि रांची में बंगले में प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों के द्वारा नियम विरुद्ध एवं मनमाने ढंग से लालू प्रसाद से बाहरी लोगों की मुलाकात कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जेल आईजी ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि मुलाकातियों द्वारा राजनीतिक बयान भी दिया जा रहा है, जो सर्वथा नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि जब अस्पताल की जगह उनका इलाज बंगले में संभव है तो यही इलाज जेल परिसर में क्यों नहीं हो सकता?