गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Where was 1 rupee a liter of petrol sold amid protests against rising inflation?
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (23:15 IST)

बढ़ती महंगाई के विरोध के बीच कहां बिका 1 रुपए लीटर पेट्रोल?

बढ़ती महंगाई के विरोध के बीच कहां बिका 1 रुपए लीटर पेट्रोल? - Where was 1 rupee a liter of petrol sold amid protests against rising inflation?
पुणे। पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों का विरोध करने एवं डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती के मौके पर गुरुवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक स्थानीय संगठन ने 500 व्यक्तियों को 1 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बेचा।

 
हर ग्राहक को बस 1 लीटर पेट्रोल दिया गया। उसके बाद भी पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था। यह कार्यक्रम 'डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स' ने आयोजित किया था।
 
संगठन की प्रदेश इकाई के नेता महेश सर्वगौडा ने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ी है। नरेंद्र मोदी सरकार में पेट्रोल का दाम 120 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसलिए लोगों को राहत प्रदान करने एवं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए 1 रुपए की दर पर पेट्रोल बेचने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि यदि हमारे जैसा छोटा संगठन 500 लोगों को राहत दे सकती है तो सरकार को भी राहत प्रदान करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
रायसेन के प्राचीन शिव मंदिर का ताला खोलने की मांग पर उमा भारती को मिला दिग्विजय का समर्थन