गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Whatsapp, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मार्च 2017 (23:33 IST)

व्हाट्‍सएप पर योगी आदित्यनाथ की फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार

Whatsapp
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, बहराइच और बरेली में पुलिस ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आपत्तिजनक फोटो व्हाट्‍सएप पर वायरल करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो व्हाट्‍सएप पर वायरल करने वाले जयप्रकाश यादव निवासी कुकरी के खिलाफ सोनभद्र के शक्तिनगर थाने में कल रात गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश यादव को गिफ्तार कर जेल भेज दिया।
 
इसके अलावा बहराइच नानपारा थाने में रहमान निवासी चूड़ीवाली गली पुराना बाजार बहराइच के खिलाफ अनुराग शर्मा निवासी जुबलीगंज ने तहरीर देकर व्हाट्‍सएप पर मुख्यमंत्री के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था। नानपारा पुलिस ने आरोपी रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके अलावा बरेली के फरीदपुर क्षेत्र से इस तरह के आरोप में सलमान अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। (वार्ता)