• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. WhatsApp messaging, tejaswi Yadav,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (15:24 IST)

Whatsapp पर लड़कियों के मैसेज से परेशान लालू का बेटा

WhatsApp messaging
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व्हाट्‍सएप से परेशान हैं। दो हफ्ते में उनके पास 48 हजार से ज्यादा मैसेज आए हैं। इनमें ज्यादातर लड़कियों के हैं, जो हाय-हैलो कर तेजस्विी से बात करना चाह रही हैं। पिछले दिनों अपने विभाग के वाट्‍सएप नंबर जारी किया था।
इसे लड़कियां उनका निजी नंबर समझ बैठी हैं। नंबर जारी करने का मकसद था कि बिहार की समस्याएं - सड़क, पानी, स्कूल, अस्पताल की जानकारी मिल सके। इनसे जुड़े मैसेज की भरमार है। जो 45 हजार मैसेज आए हैं, उनमें 200 ही सड़क, पानी और स्कूल से जुड़े हैं। तेजस्वी का कहना है कि अगर मैं शादीशुदा होता तो मेरे लिए मुश्किल हो जाती। 
ये भी पढ़ें
पैसे पर भारी प्यार, अमृता ने त्याग दी दिग्गी की संपत्ति