• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. West Bengal Panchayat election voting
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जुलाई 2023 (08:50 IST)

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान, नार्थ24 परगना में लूटा बैलेट बॉक्स

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान, नार्थ24 परगना में लूटा बैलेट बॉक्स - West Bengal Panchayat election voting
West Bengal Panchayat election : पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच पंचायत चुनाव में 73 हजार से अधिक सीटों पर मतदान शुरू हो गया। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।  मतगणना 11 जुलाई को होगी।

रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। 73,887 सीटों के लिए कुल 2.06 लाख उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
 
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जिला परिषदों की सभी 928 सीटों, पंचायत समितियों की 9,419 सीटों और ग्राम पंचायतों की 61,591 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने 897 जिला परिषद सीटों, पंचायत समिति की 7,032 सीटों और ग्राम पंचायतों की 38,475 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
 
माकपा 747 जिला परिषद सीटों, पंचायत समिति की 6,752 सीटों और ग्राम पंचायत की 35,411 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस 644 जिला परिषद सीटों, पंचायत समिति की 2,197 सीटों और ग्राम पंचायत की 11,774 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों के करीब 83 हजार जवानों की तैनाती की गई है। केंद्रीय बलों के साथ 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी बंगाल में तैनात है। राज्य में 30 दिन में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
मतदान से पहले मुर्शिदाबाद और कूच बिहार में तृणमूल कांग्रेस में टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। नार्थ24 परगना जिले में बैलेट बॉक्स लूटने की खबर है। इस बीच कुछ उपद्रवियों ने कूच बिहार के सीताई में 6/130 बूथ, बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की।
 
 
नादिया के नारायणपुर-1 ग्राम पंचायत में एआईटीसी उम्मीदवार के पति पर हमला किया गया। चुनाव शुरू होने से ठीक पहले हसीना सुल्ताना के पति और अन्य एआईटीसी कार्यकर्ताओं पर भी देशी बम फेंके गए।
 
इस बार के पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है। वाम मोर्चा और कांग्रेस भी पंचायत चुनावों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
धान के खेत में किसानों से मिले राहुल गांधी, चलाया ट्रैक्टर, जोता खेत