• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rains in the coastal areas of Karnataka
Written By
Last Modified: मेंगलुरु , शनिवार, 8 जुलाई 2023 (01:01 IST)

कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश, भूस्खलन से महिला की मौत

कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश, भूस्खलन से महिला की मौत - Heavy rains in the coastal areas of Karnataka
Heavy rains in coastal areas of Karnataka : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ के तटीय जिले में शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी रही, जिससे वहां के अलग-अलग हिस्सों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ और वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही, जबकि भूस्खलन की वजह से एक महिला की मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुक स्थित सजिपमुन्नूर गांव के नंदवारा में भारी बारिश के कारण एक पहाड़ी का एक हिस्सा ढहकर उसके घर पर गिर गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई। उसने बताया कि महिला की पहचान मोहम्मद नामक व्यक्ति की पत्नी जरीना (47) के रूप में हुई। इससे पहले उनकी बेटी सफा (20) को अग्निशमन एवं बचाव विभाग के कर्मियों और पुलिस ने मलबे से बचाया था।
 
सूत्रों ने बताया कि जरीना का शव मलबे से काफी देर बाद निकाला जा सका, जबकि सफा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सफा ने बताया कि भारी बारिश की वजह से इलाके में तबाही मची है। तालुक प्रशासन के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बचाव कार्यों की निगरानी के लिए तहसीलदार एसबी कूडालगी के साथ घटनास्थल पहुंचे।
 
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि बारिश से प्रभावित 53 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है और मुल्की तालुक में दो तथा मेंगलुरु एवं बंटवाल तालुकों में एक-एक राहत शिविर खोले गए हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि गुरुवार को चेल्याडका में एक पुल के पूरी तरह से डूब जाने के बाद जिले में पुत्तूर-पनाजे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई।
 
सूत्रों के मुताबिक, कुक्के सुब्रमण्यम में कुमारधारा नदी लगभग उफान पर है और मंदिर के पास स्थित स्नान घाट लगभग जलमग्न हो गया है। जिले के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश से 29 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर बिजली के खंभे और लाइन भी नष्ट हो गई हैं। मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ के तटीय क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को रेड अलर्ट और शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थानों के लिए छुट्टियों की घोषणा की।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिमाचल में भारी बारिश से सड़कें बंद, एक व्‍यक्ति की मौत, 2 घायल