बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Watch video: Fire breaks out at high-rise building near Shah Rukh Khans Mannat bungalow
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 मई 2022 (01:02 IST)

शाहरुख के बंगले के पास इमारत में आग लगी, दम घुटने से दमकलकर्मी की मौत

shahrukh khan
मुंबई। मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बंगला ‘मन्नत’ के पास स्थित 21 मंजिला आवासीय इमारत में सोमवार शाम भीषण आग लग गई। इस दौरान आग बुझाने का प्रयास करते समय दम घुटने से 31 वर्षीय दमकलकर्मी की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने कहा कि शाम करीब साढ़े सात बजे जीवेश बिल्डिंग में आग लग गई। आग की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि रात 10 बजकर 25 मिनट तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था। आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी कौशल खजानसिंह राजपूत की दम घुटने से मौत हो गई।
 
बांद्रा स्थित भाभा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने पुष्टि की कि दम घुटने से राजपूत की मौत हुई।
 
दमकल अधिकारी के मुताबिक आग 21 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर लगी। इसे 'द्वितीय स्तर' की आग के तौर पर वर्गीकृत किया गया है। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 8 गाड़ियां, सात जंबो टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी), अडाणी पावर के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।