आंधी ने मचाई तबाही, गिरी मैरिज हॉल की दीवार 24 की मौत
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में चामंडा माता मंदिर इलाके में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब तेज आंधी में एक मैरिज हॉल की दीवार ढह गई। हादसे में चार बच्चों और आठ महिलाओं सहित 24 लोगों की मौत हो गई है और 28 अन्य जख्मी हो गए।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार, अन्नपूर्णा शादी घर में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने से मलबे के नीचे दब जाने की वजह से 24 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य जख्मी हो गए। मृतकों और घायलों में जयपुर से आई बारात के बाराती भी शामिल हैं।
कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। (भाषा)
चित्र : फाइल फोटो