गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. vyapam scam
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 फ़रवरी 2015 (16:12 IST)

व्यापमं घोटाला : उजागर करने वालों को मिले सुरक्षा

व्यापमं घोटाला : उजागर करने वालों को मिले सुरक्षा - vyapam scam
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को पुलिस से मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले व्यक्ति को सुरक्षा देने को कहा, जब उस व्यक्ति ने मामले के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना रखने को लेकर अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने दिल्ली पुलिस, मध्यप्रदेश सरकार, राज्य पुलिस और विशेष कार्यबल को नोटिस जारी कर उनसे याचिकाकर्ता द्वारा दायर याचिका पर 4 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा।

अदालत ने कहा कि सुनवाई की अगली तारीख (26 मार्च) तक मालवीय नगर थाना के थाना प्रभारी को निर्देश दिया जाता है कि वे खतरे का मूल्यांकन करके याचिकाकर्ता को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा प्रदान करें। (भाषा)