• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. video of children repairing road gets viral on social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (15:34 IST)

ओडिशा में सड़क की मरम्मत कर रहे थे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ओडिशा में सड़क की मरम्मत कर रहे थे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - video of children repairing road gets viral on social media
भद्रक। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें छोटे-छोटे मासूमों को रोड की मरम्मत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो ओडिशा के भद्रक जिले का बताया जा रहा है। 
 
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ये बच्चे आसपास से ईटें और पत्थर इकट्टा कर स्वेच्छा से रोड बनाने का काम कर रहे हैं। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
 
वीडियो में दिखाई दे रहे बच्चे 5-6 साल की उम्र के हैं। जिस उम्र में इन बच्चों के हाथों में किताब-कॉपी होनी चाहिए लेकिन रोड की मरम्मत का काम देखकर हैरानी पैदा करती है।
 
इस मामले में भद्रक के बीडीओ मनोज बहेरा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि हम मामले की सत्यता जानने का प्रयास करेंगे। अगर यह बात सही है तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
केन्द्र का बड़ा फैसला, मेडिकल शिक्षा में OBC और EWS को आरक्षण