video Chandigarh Manali National Highway shut after massive landslide
Written By
Last Updated :शिमला , मंगलवार, 8 दिसंबर 2015 (10:31 IST)
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर खिसकी चट्टानें, पर्यटक फंसे (वीडियो)
शिमला। हिमाचल में शिमला से करीब 180 किलोमीटर दूर मंडी जिले के हनोगी में जबरदस्त भूस्खलन के कारण किराटपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को अवरुद्ध हो गया। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थम गई और दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियां फंस गईं।
जिला प्रशासन ने यातायात को बजौरा-कोटला रोड की ओर मोड़ दिया। राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया, बड़े-बड़े पत्थर लुढ़कने लगे और कुछ ही मिनटों में रास्ता ठप हो गया, लेकिन सौभाग्य से उस समय सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
भूस्खलन का पता नहीं चल पाया है, क्योंकि न तो बारिश हुई है, न ही सड़क पर पत्थर तोड़ने की गतिविधियां हुई हैं। भूस्खलन के असल कारणों का पता लगाने के लिए एक तकनीकी टीम जायजा ले रही है।
सड़क से मलबा हटाने के लिए मशीनों को लगाया गया है लेकिन लगता नहीं कि आज यातायात बहाल हो पाएगा। (भाषा)